Posts

Showing posts from July, 2019

Whatsapp Account को ब्लॉक होने से कैसे बचाये?

Image
How to Proctect Whatsapp ID - पूरी दुनिया में Whatsapp इस्तेमाल करने वालो की संख्या करोड़ो में है और यह संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है अगर आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट है और इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाये क्योकि कभी भी आपका Whatsapp Account Block या Ban हो सकता है। व्हाट्सएप आपकी गतिविधि पर हर समय नजर रखता है। अगर आप चाहते है कि मेरा व्हाट्सएप्प एकाउंट ब्लॉक न हो तो मैं यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण तरीके बता रहा हूँ , व्हाट्सएप्प बैन क्यो होता है? यदि यह जान जायेगे तो अपने Whatsapp एकाउंट को बैन या ब्लॉक होने से बचा सकते है । व्हाट्सएप सेवा कितनी जरूरी और प्रसिद्ध है, यह तो कहने की आवश्यकता ही नहीं। यह सेवा आपको वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करती है, और कॉलिंग की भी। जब इतने लोग व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं, तो उसे सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। security के चलते व्हाट्सएप कई तरह के कदम उठाता है। जिसमें से एक है किसी नंबर को ban या block कर देना। यह बैन स्थाई और अस्थाई दोनों तरह का हो सकता है। व्हाट्सएप्प एकाउंट को ब्लॉक होने से कैसे बचाये?