PayTm से Fastag कैसे खरीदें? how to Buy FASTag from Paytm

Technology ने तो हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है, हम यहाँ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी चार पहिया वाहनों पर लगाया जाने वाला FASTag  के बारे में बात कर रहे है। सरकार का निर्देश है की 1 दिसंबर 2019 से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी four wheeler गाड़ियों में fastag लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप अपने गाड़ी में FASTag Device लगवाना चाहते है तो हम यहाँ पर बताने जा रहे है Paytm se FASTag kaise Apply kare, paytm से फास्टैग कैसे buy करे
paytm_se_fastag_kaise_banwaye

अपने गाड़ी में फास्टैग को लगाना अनिवार्य है नहीं तो टोलप्लाजा पर आपको दुगना टोल देना हो सकता है।
paytm से फास्टैग खरीदने से पहले आपको जानना चाहिए की FASTag Device क्या है, यह कैसे काम करता है इसकी पूरी information यहाँ पर बताने जा रहा हूँ।

फास्टैग क्या है? (What is FASTag in hindi)

फास्टैग एक electronic toll collection तकनीक है। यह NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा लॉन्च किया गया एक पहल है जो National Highways Authority of India and Indian Highways Management Co. Ltd के दिशानिर्देश के तहत है। इस टैग को गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। इसमें Radio frequency का इस्तेमाल होता है। जैसे आपका वाहन toll plaza के पास आती है, टोल प्लाजा पर लगा censor आपके गाड़ी को लगे FASTag डिवाइस को track कर लेगा। उसके बाद आपके Fastag Prepaid Account से Toll Tex का पेमेंट आटोमेटिक हो जायेगा। इस टेक्नोलॉजी के आ जाने से cashless transaction को बढ़ावा मिलेगा।
इस तरह से टोलप्लाज़ा पर बिना समय खराब किये वह गुजर सकते है, इसके लिए आपको अपना फास्टैग अकाउंट नियमित रूप से रिचार्ज करवाना होगा। यह डिवाइस सिर्फ पहले से निर्मित वाहनों के लिए है। नए वाहनों में कंपनी द्वारा पहले से FASTag लगा रहेगा, उसको सिर्फ एक्टिवेट करवाना होगा।

फास्टैग क्यों जरुरी है? (Why is fastag important)

अक्सर देखा गया की जहा पर टोल टेक्स लिया जाता है वहा पर भारी जाम लग जाता है और समय की बहुत ज्यादा बर्बादी होती है, इसी को देखते है सरकार ने इस तकनीक का इस्तेमाल करना अनिवार्य किया है जिससे टोलप्लाज़ा पर लगे भारी जाम से छुटकारा मिलेगा। इस समय फास्टैग सभी राजमार्गो पर काम कर रहा है।

Paytm FASTag कैसे काम करता है? (How to work paytm fastag)

Paytm फास्टैग एक reusable टैग है जो Redio Frequency identification Technology (RFID) पर काम करता है। फास्टैग को आपके paytm payment bank और paytm wallet से जोड़ा जायेगा। paytm वॉलेट में UPI या किस भी bank account से पैसे जोड़ सकते है फिर इसी वॉलेट से आपके टोल राशि का भुगता किया जा सकता है। Paytm से FASTag Buy करने के बाद एक्टिवेट होने में 24 से 48 घंटो में का समय लगता है।
उसके बाद जैसे ही अपनी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्गो टोल बूथ पर जाते है RFID आपके फास्टैग डिवाइस को तुरंत रीड करलेगा फिर आपके paytm wallet से automatic टोल टेक्स का भुगतान हो जायेगा। auto dabit होते ही आपके मोबाइल पर transaction मैसेज भेज दिए जायेगा। बिना ज्यादा समय खर्च किये आप अपनी गाडी  निकाल सकते है। जिस तरह से अपना मोबाइल रिचार्ज करते है उसी तरह से इसका बैलेंस खत्म होने बाद रिचार्ज करना होगा।
अगर आपके गाड़ी का पास है जैसे आप मिलेट्री ऑफिसर है या MP, MLA हो तब भी आपको फास्टैग अपने गाड़ी में लगवाना पड़ेगा लेकिन इनके लिए free फास्टैग भुगतान होगा।
इसमें कम से कम 100 रूपये और अधिकतम 1 लाख रूपये तक का रिचार्ज कर सकते है। फास्टैग रिचार्ज को आप net banking, credit card, debit card, UPI, wallet आदि से recharge कर सकते है। 

FASTag कैसे बनवाये (Offline or Online)

फास्टैग डिवाइस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते है। इसको लगवाने के लिए सभी टोलप्लाजा पर जा कर बनवा सकते है उसके अलावा SBI, HDFC, ICICI तथा अन्य बैंको में जा कर बनवा सकते है। लेकिन मै आपको FASTag online कैसे बनवाये, fastag Paytm se kaise banwaye उसके बारे में यहाँ पर बताने जा रहा हूँ आप घर बैठे अपने computer या mobile द्वारा paytm fastag online buy कर सकते है।
यदि आप 1 दिसंबर 2019 से पहले फास्टैग खरीद रहे है तो fastag free उपलब्ध होगा सिर्फ आपको रिचार्ज करवाने होंगे। 

फास्टैग बनवाने के लिए जरुरी document 

1. गाड़ी का registration certificate (RC)
2. एक पासपोर्ट साइज फोटो (जिसके नाम से गाड़ी है)
3. KYC पेपर (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, DL इनमे से कोई भी एक गवर्नमेंट ID)

Paytm से FASTag कैसे ख़रीदे (How to Buy FASTAG  Paytm)


  • Paytm fastag  पर जाकर यहाँ से अपने RC नंबर डॉक्यूमेंट अपलोड करके बहुत आसानी से खरीद सकते है। 
  • यदि आप मोबाइल से फास्टैग buy करना चाहते है तो अपने मोबाइल में Paytm app open करे (with login)। 
  • उसके बाद Fastag & Toll पर जाये या aap के सर्च बार में fastag सर्च करके पहुंच सकते है, अगर आपके पेटम aap में ये ऑप्शन नहीं आरहा है तो अपने paytm app को अपडेट करले। 
  • उसके बाद Buy Fastag पर जाये, paytm fastag details पूरा पढ़ ले। इसमें आपको एक movie ticket के लिए 150 Rs तक का promo offer भी मिल रहा उसे जरूर सेलेक्ट करले।
  • उसके बाद Buy for पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद Vehicle Registration Number दर्ज करे।
  • Upload photos of RC - इसमें आपको गाड़ी का स्कैन RC कॉपी अपलोड करना होगा। ध्यान रहे RC पेपर दोनों तरह का अपलोड करना है (Front and Back)। RC image 4MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 
  • Delivering to - इसमें अपने एरिया का pin code number और एड्रेस दर्ज करे (जहा पर फास्टैग डिवाइस मगवाना चाहते है)
  • उसके बाद Buy Now पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा। जिससे पेमेंट करना चाहते है पेमेंट करदे। 


जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपका fastag device सफलता पूर्वक आर्डर कर दिया गया है। जल्द ही आपके घर तक डिवाइस बहुच जाएगी।
paytm fastag activate होते ही अपने गाड़ी में लगा सकते है। समय-समय इसे रिचार्ज करते रहे। 
यदि आप फास्टैग से सम्बन्धी कोई भी हेल्प ले चाहते है तो fastag Paytm toll free Number : 1800-102-6480 पर सम्पर्क कर सकते है। उसके अलावा इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते  है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते  है।


Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment