Google Docs Offline कैसे Use करें

 इंटरनेट के इस युग में लोग ज्यादातर ऑनलाइन काम करते हैं। Google Docs को लोग Document Create करके के लिए इस्तेमाल करते हैं। Google Docs एक MS Word की तरह हैं। अपने document को ऑनलाइन कही से कभी भी Create, Edit कर सकते हैं। 

google docs


अब बात आती हैं की क्या Google Docs Offline में Use कर सकते हैं तो इसका उत्तर हैं - है। हैं यहां पर Computer और Mobile में Google Docs Offline में कैसे चलाये इसमें बारे में जानकारी शेयर कर रहा हूं। 

Google Docs क्या हैं 

Google Docs एक Cloud-Based Word Processing system हैं। अगर आपके पास MS Office नहीं हैं तो आप ऑनलाइन जाकर google Docs का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Mobile और Computer दोनों के लिए useful हैं। अगर इसे आसान भाषा में कहां जाये तो यह MS Word  ही काम करता हैं। 

Google Docs की सबसे बड़ी विशेषता हैं कि आप कही भी कभी भी दुनिया किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल से Document Edit और देख कर सकते हैं जबकि MS Word में जिस कंप्यूटर पर काम किया हैं उसी कंप्यूटर से डॉक्यूमेंट को access कर सकते हैं।  

अब हम यहाँ पर Google Docs Offline में कैसे Use करें बताने जा रहा हूँ। 

Also Read- Google People Card क्या हैं

Also Read- UPI Autopay Feature क्या हैं


Google Docs Offline में कैसे Use करें 

गूगल Docs यूज़ करने के लिए सबसे पहले Chrome Browser को ओपन करें। उसमें Google Docs Offline नाम का Extension Instral करना होगा। 

उसके बाद New tab में Google Docs को Open करें 

उसके बाद Main Page में राइट साइड में hamburger icon पर क्लिक करें। 

Settings में जाये। उसके बाद Offline को Enable करें। 

docs offline


आपका काम होगया हैं। अब बिना इंटरनेट के गूगल Docs को Open करके ऑफलाइन मोड में Access कर सकते हैं। 

इसी तरह Google Docs App को अपने Smartphone में Docs App के settings में जाकर Offline Mode Enable करके use कर सकते हैं।  

Without Internet Connection के PC या Smartphone में Google Docs File को Edite कर सकते हैं। जब भी इंटरनेट connection मिलेगा Automatically Save हो जायेगा।  


Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment