Google People Card क्या हैं इसे कैसे Create करें

Google ने सभी के सभी के लिए एक New Feature लॉंच किया हैं जिसका नाम Google People Card हैं। गूगल का यह फीचर Business men, Blogger, Youtuber, Freelancer, Marketer, Developer, entrepreneurs, employees, influences आदि के लिए काफी Importance Feature हैं। इसे Google Virtual Business Cards भी कह सकते है। Google People Cards क्या हैं, इसे कैसे Create करें, इसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहा हूँ। 
google people card

जब भी हम किसी से मिलना या मीटिंग करना होता हैं तो मिलने के बाद उस बंदे को अपना Visiting Card देते हैं। लेकिन Virtual Life की इस दुनिया में अब आपको विजिटिंग कार्ड लेकर चलने की जरुरत नहीं पड़ सकती है। जिस किसी को हमारे बारे में जानना होगा वह हमारा नाम Google में जाकर Search कर सकता हैं। 
कितना अच्छा होगा जब कोई हमारा नाम Google Search Engine में Type करने पर हमारे बारे में पूरी जानकारी Search Result में उपलब्ध हो जा रही हैं। अपनी पहचान दुनिया को शेयर करने का यह सबसे best तरीका हैं। 

Google People Card क्या हैं?

 यह एक Virtual Visiting Card हैं जिसे Google India ने लांच किया हैं। इस फीचर से अपने बारे में जरुरी सभी Information add कर सकते हैं जैसे Your Bio, website, Social Profiles, Photo डाल सकते हैं। जब भी कोई दुनिया के किसी भी कोने से Google में आपका नाम Search करेगा Visiting Card की तरह Show होगा। 
कोई भी Person इस वर्चुअल कार्ड को Free में बना सकता हैं। अभी के टाइम में इस Feature को Mobile से ही Create किया जा सकता हैं। लेकिन गूगल के Desktop Version में नाम टाइप करने पर Search Result में Show होगा।  
अब आपको जेब में Visiting Card लेकर चलने की जरुरत नहीं पड़ेगा गूगल की हेल्प से Online Virtual Visiting Card Create कर सकते हैं। 

People Cards बनाने के लिए क्या चाहिए 

एक Android phone या tablet या iPad
एक मोबाइल ब्राउज़र 
एक Personal Google Account (Gmail ID)

Note: यह Feature India में अभी सिर्फ English Language हैं और यह Desktop पर अभी उपलब्ध नहीं हैं। 

Google People Card कैसे Create करें 

सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस में किसी browser में Google.com ओपन करें या Chrome Browser ओपन करें। 
अब हम आपको Google People Card बनाने के लिए Step by step Process बता रहा हूँ। 
उसके बाद Browser में “add me to Search” टाइप करके सर्च करें पहला रिजल्ट जो आएगा वहां पर Get Started पर टैब करें। ध्यान रहे Chrome Browser में अपने Gmail ID से पहले से Sign in होना चाहिए।
Get Started पर टैब करे। 
Open करने पर यदि Google account (Gmail ID) में मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं हैं तो Verification के लिए आपका Mobile Number मांगेगा। Country code (India +91) सेलेक्ट करने के बाद 10 डिजिट मोबाइल नंबर दर्ज करे। उसके बाद Next पर टैब करे। आपके मोबाइल नंबर पर एक Code जायेगा, उसे दर्ज करके Phone Verify करे। 

आपके सामने Create a Public Profile पेज ओपन होगा।  Okey, got it पर टैब करें।
अब एक-एक करके अपने बारे में सभी कॉलम को फील करें। 
card details

1. Change Avatar- यहाँ पर आप अपना फोटो ऐड कर सकते हैं। 
2. Name- इसमें by default नाम शो होगा, अगर एडिट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। 
3. Location- इसमें अपना पता दर्ज करें। 
4. About- इसमें अपने बारे में Details ऐड करना हैं। जैसे मै एक blogger हूँ तो I am Blogger and web designer.
5. Occupation- इसमें अपना व्यवसाय ऐड करना हैं। 
6. Work- आप क्या काम करते हैं  उसे दर्ज करे। 
7. Education- किस यूनिवर्सिटी से अपना एजुकेशन पूरा किया हैं उसका नाम दर्ज करें। 
details

8. Hometown- आप जहां  के रहने वाले हैं उस जगह का नाम दर्ज करें। 
9. Website- अगर आपकी कोई वेबसाइट हैं तो इसमें ऐड करें। 
10. Social Profile- इसमें अपना सोशल प्रोफाइल का URL ऐड करें, इसमें कई option हैं जैसे Facebook, LinkedIn, Instagram आदि। 
11. Email - ईमेल पहले से दर्ज हैं ऐड करने की जरुरत नहीं हैं। 
12. Phone- अगर आप अपना फ़ोन नंबर पहले से वेरीफाई किये हैं तो by defauld दिखेगा अन्यथा ऐड कर सकते हैं। 
जब कुछ भरने के बाद Preview बटन पर टैब करें। फिर Save करें। 
अब आपका Google People Card बन कर तैयार हो गया हैं। कुछ देर बाद अपना नाम google में टाइप करके Virtual Card को देख सकते हैं। 
जब कोई एक नाम के कई लोग Search result में show होंगे तो फोटो से उसे पहचाना जा सकता हैं। 



 

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment