New Voter ID Card Online Apply कैसे करे 2021

New Voter Id card Apply Online नया वोटर आईडी ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें , घर बैठे voter card कैसे बनवाए इस पोस्ट में पूरी जानकारी Step by step बताने जा रहा हूँ। वोटर आईडी कार्ड के लिए भारत सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिये भारत के नागरिक घर बैठे Voter ID Card Online Apply कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र, भारत के नागरिकों के लिए के महत्वपूर्ण पहचान पत्र हैं। 2020 या 2021 ईस्वी में जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है वे New Voter Identification Online के लिए Apply कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए दो तरीके है। भारत किस भी राज्य जैसे Uttar Pradesh, Bihar, Rajasthan, Punjab, Delhi, Hariyana, Jharkhand, madhya pradesh या किस और राज्य के से भी घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन voter card बनवा सकते है, हम यहाँ पर आपको Voter ID Card Online Apply kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी Step by Step बताएंगे। Voter ID Card Online Apply 2021 अब वो जमाना गया जब हम कोई भी सरकारी काम या पहचान पत्र बनवाने के लिए बार-बार ऑफिस का चक्कर का...