New Voter ID Card Online Apply कैसे करे 2021

 New Voter Id card Apply Online नया वोटर आईडी ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, घर बैठे voter card कैसे बनवाए इस पोस्ट में पूरी जानकारी Step by step बताने जा रहा हूँ। 

वोटर आईडी कार्ड के लिए भारत सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिये भारत के नागरिक घर बैठे Voter ID Card Online Apply कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र, भारत के नागरिकों के लिए के महत्वपूर्ण पहचान पत्र हैं। 2020 या 2021 ईस्वी में जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है वे New Voter Identification Online के लिए Apply कर सकते हैं। 

voter id card

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए दो तरीके है। भारत किस भी राज्य जैसे Uttar Pradesh, Bihar, Rajasthan, Punjab, Delhi, Hariyana, Jharkhand, madhya pradesh या किस और राज्य के  से भी घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन voter card बनवा सकते है, हम यहाँ पर आपको Voter ID Card Online Apply kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी Step by Step बताएंगे। 

Voter ID Card Online Apply 2021 

अब वो जमाना गया जब हम कोई भी सरकारी काम या पहचान पत्र बनवाने के लिए बार-बार ऑफिस का चक्कर काटना पढता था और टाइम भी ज्यादा लगता था। लेकिन अब आपको ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पढ़ते होंगे, अब ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे है। 

New Voter ID Online Registration 2021 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने National Voters' Services Portal launch किया है जिसके जरिये आप घर बैठे New Voter Registration, Voter ID Corrention, Status Chech कर सकते हैं। 

Read- PVC Aadhaar Card Online Order कैसे करें

New Voter id Card बनवाने के लिए कौन से Document चाहिए 

  1. Passport size photo
  2. Address proof (Passport, Bank Passbook, Gas bill, Water bill, Ration Card) इनमे से कोई एक। 
  3. Age Proof- (10th Class Certificate, Aadhaar Card, Birth Certificate, Pan Card, Driving Licence) इनमे से कोई हो अनिवार्य है। 
  4. Identity proof- (Pan Card, Aadhaar Card Driving Licence, Ration Card, Bank Passbook, 10th Certificate, Student) इनमे से कोई एक होना अनियर हो। 
  5. Mobile Number
  6. अपने परिवार जैसे Father, Mother या Husband में से किसी एक Voter ID Number

New Voter ID Card Online Apply कैसे करें 

सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टर की Official वेबसाइट  https://www.nvsp.in पर जाना होगा। अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस साइट को ओपन करें। 

Step-1

NVSP Official Website के होम पेज पर Voter Portal का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे। 

अपने Gmail ID या Facebook ID से Sign in कर लेना है, निचे Sign in With Gmail पर जाकर sign in करे. 

इसके बाद अपनी Profile Details भरकर Submit कर दे। 

voter id online

आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। New Voter Registration पर क्लिक करे। 

Step-2

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें पूछा जायेगा Are you applying for the Voter ID First time? यदि आपकी उम्र 18 हो चुकी है और आप पहली बार Apply कर रहे है तो Yes, I am applying for the first time को चुनकर Save & Continue पर क्लिक करे। 

Are You Citizen of India? - यदि आप India में रहते है तो Yes, I am an Indian Citizen को चुनना होगा। 

उसके बाद अपना  Mobile Number भरकर OTP से वेरिफाफी करे।

Step-3 

Date Of Birth - इसमें अपना सही जन्म दिन भरना होगा। दूसरे कॉलम में  Date of birth document में Aadhaar Card, PAN Card, Driving License, Marksheet 10th से किसी एक को चुने जो आपके पास उपब्ध हो। 

यदि अपने Aadhaar Card चुना है तो अपना आधार कार्ड को JPEG या JGP इमेज फॉर्मेट में Upload करना होगा। ध्यान रहे Image 2MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

उसक बाद Select File to Upload पर क्लिक करना होगा, आधार कार्ड अपलोड करने के बाद Aadhar Number दर्ज करके 

 Age Declaration- यदि आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा है तो Age Declaration ऑप्शन से Form को Download करके उसमे पूरी डिटेल भरे और फोटो खींचकर उसे अपलोड करे। 

उसके बाद Save & Continue पर क्लिक करना होगा। 

Step-4

Please enter your personal particulars - इसमें आपको पर्सनल डिटेल्स भरना होगा। Gender सेलेक्ट करे उसके बाद अपना Name अंग्रेजी और हिंदी दोनों में दर्ज करना। हिंदी के लिए Google input tool का प्रयोक करके भर सकते है। 

उसके बाद अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना, Upload Picture पर क्लिक करके अपलोड करे। 

उसके बाद निचे Disability में No Disability select करें। 

Step-5 


voter id details

1. इसमें अपने फेमिली मेंबर जैसे Father, Mother, Husband में से किसी एक का Voter ID Number दर्ज करना होगा। 

2. यदि Father Voter ID Number किया है तो इसमें उनका Name दर्ज करे। 

3. इसमें father का नाम हिंदी में टाइप करना है। 

4. इसमें Relation Typle में father को सेलेक्ट करे। 

5. उसके बाद Save & Continue पर क्लीक करे। 

Step-6

Enter Your Current Address - इसमें अपना House Number, Village, Pin Code, State, Distric दर्ज करना होगा उसके बाद Select Your Address Proof में किसी एक को चुने जैसे हमने bank Passbook चुना है, चुनने के बाद Document को इमेज फॉर्मेट में अपलोड करना होगा, उसके बाद Document Number दर्ज करके Save & Continue पर क्लिक करे। 

Step-7

Declaration- इसमें आपको कन्फर्म करना होगा की एक जो Address अपने दिया है वह पर कब से रह रहे है Year और month सेलेक्ट करे। उसके बाद Pace में अपने city का नाम और अपना नाम भरकर Save & Continue पर क्लिक करे। 

Step-8 

 अब आपके सामने पूरा फॉर्म दिखाई देगा, एक बार पूरी तरह से चेक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे। 

Congratulations! You have submitted your application for new voter registration successfully आपकी नई वोटर ID सफलता पूर्वक भेज दिया गया है। आपके Email ID पर Reference ID गया होगा। आपकी Application BLO के पास जाएगी, वेरीफाई होने के 15 से 20 दिन तक आपके घर पर डाक द्वारा भेज दिया जायेगा। 
अगर आपको New Voter ID Card Online Apply कैसे करे में कोई दिक्कत आ रही है तो हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।  

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment