FAUG game क्या है, FAU-G Game को कैसे Download करें
फौजी गेम डाउनलोड कैसे करते हैं - खेलने वाले के लिए एक खुश खबरी हैं की इंडिया में PUBG Game Ban होने के बाद Made in India PUBG Best Alternative Game FAUG Launch किया जायेगा। हम यहाँ पर FAUG Game Review in Hindi, FAU-G Game Launch Date, faug Apk download कैसे करे और इस गेम को किसने बनाया हैं, इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। भारत में PUBG Ban होने के बाद काफी सारे Gamer परेशान हैं जो Live Streaming करके बहुत सारा पैसा कमाते हैं। और उन युवको के लिए भी टेंशन की बात हैं जो PUBG Game को खेलते-खेलते लत का शिकार हो गए हैं। उन लोगो को मै बताना चाहता हूँ आपको परेशान होने जरुरत नहीं हैं बहुत जल्द ही Made in India FAUG Game Launch होने जा रहा हैं। Indian Government द्वारा PUB-G को बैन होते ही FAUJI Game का पोस्टर जारी करना वो भी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार द्वारा, इसका मतलब आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए made in India FAUG Game की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी। FAUG क्या हैं FAU-G एक made in India Battle Royale shooting Game हैं इसका पूरा नाम...