Digital Voter ID Card कैसे Download करें

e-EPIC Voter Card Download PDF - भारतीय निर्वाचन आयोग ने Digital Voter ID Card की शुरुआत की है। अब आप आधार कार्ड की तरह e-EPIC Virtual Voter ID Card Download करके अपने मोबाइल में रख सकते है। यदि आपका वोटर कार्ड बना है तो सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते है, वह उसी तरह से सभी जगह मान्य है जिस तरह से हार्ड कॉपी मान्य है। जिस तरह से Aadhar Card को UIDAI Website से Download कर लेते है उसी तरह से अब आप Digital Voter ID Card Free Download कर सकते है। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड क्या है इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के तहत कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 25 जनवरी यानी मतदाता दिवस के दिन Digital Voter identification सुविधा को लांच किया है, इस सुविधा का नाम e-EPIC है। इसके जरिये अब आप चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से वोटर कार्ड को Download कर सकते है। चुनाव आयोग ने कहां है की इस सुविधा से Physical Card को प्रिंट करने में पैसे और समय की बचत होगी। इस सुविधा से तेजी से डॉक्यूमेंट की पहुंच होगी। इस सुविधा से अपने मोबाइल में digitally Store कर सकते ...