Digital Voter ID Card कैसे Download करें

 e-EPIC Voter Card Download PDF - भारतीय निर्वाचन आयोग ने Digital Voter ID Card की शुरुआत की है। अब आप आधार कार्ड की तरह e-EPIC Virtual Voter ID Card Download करके अपने मोबाइल में रख सकते है। यदि आपका वोटर कार्ड बना है तो सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते है, वह उसी तरह से सभी जगह मान्य है जिस तरह से हार्ड कॉपी मान्य है। 

digital voter

जिस तरह से Aadhar Card को UIDAI Website से Download कर लेते है उसी तरह से अब आप Digital Voter ID Card Free Download कर सकते है। 

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड क्या है 

इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के तहत कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 25 जनवरी यानी मतदाता दिवस के दिन Digital Voter identification सुविधा को लांच किया है, इस सुविधा का नाम e-EPIC है। इसके जरिये अब आप चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से वोटर कार्ड को Download  कर सकते है। चुनाव आयोग ने कहां है की इस सुविधा से Physical Card को प्रिंट करने में पैसे और समय की बचत होगी। इस सुविधा से तेजी से डॉक्यूमेंट की पहुंच होगी। 

इस सुविधा से अपने मोबाइल में digitally Store कर सकते है, इसमें QR Code और Photo के साथ आपके सभी Details मौजूद रहेंगे। 

अभी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड भी Digital Format में उपलब्ध है। तो चाहिए जानते है कि कैसे हम Digital Voter Card kaise Download kare के बारे में जानते है। 

>> Plastic Aadhar Card Online Apply

अगर आप 18 साल के हो गए है तो New Voter ID Card Online Apply यहाँ से कर सकते है। 

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे (How to Download Digital Voter ID Card)

सबसे पहले आपको Election Commission of India की official Website https://nvsp.in/ पर विजिट करे, उसके बाद e-EPIC Download पर क्लिक करे या इस लिंक से डायरेक्ट जा सकते है। यदि मोबाइल चुनाव आयोग के मोबाइल एप्प का उसे करना चाहते है तो एप्प को डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है, सेम प्रोसेस है। 

For Mobile Android App- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

For Mobile iOS App- https://apps.apple.com/in/app/voter-helpline/id1456535004

उसके बाद यदि आप NVSP पर रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले निचे दिए लिंक Don't have account, Register as a new user. पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करे। 

रजिस्टर होने के Login करे। उसके बाद अपना Voter Number दर्ज करे और राज्य को सेलेक्ट करे सर्च पर क्लिक करे। उसके बाद दिए गए Option से PVC Votar ID Card PDF Download कर सकते है। 


 यह सुविधा 1 February 2021 से सभी के लिए उपलब्ध होगा जिनका वोटर आईडी कार्ड पहले से बना है या जो मतदाता सूचि में है वे PVC Voter Card PDF Download कर सकते है। 


Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment