Plastic Aadhaar Card Online Order कैसे करें

दोस्तों Aadhaar Card की एक New Update आई हैं जिसमें अब आप प्लास्टिक आधार कार्ड Online Order घर बैठे कर सकते। Plastic Aadhaar Card kaise banavaye, PVC aadhar card के लिए Online Apply kaise kare. दोस्तो इसका process बहुत आसान हैं। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। भारत सरकार ने सभी के लिए आधार कार्ड ID को अनिवार्य कर दिया हैं। आजकल लगभग सभी लोगों के पास आधार कार्ड हैं, अभी तक आपको पेपर का आधार कार्ड मिलता है। पेपर आधार कार्ड ID ज्यादा दिनों तक रखने से खराब हो जाती हैं और फटने का डर रहता हैं क्योंकि आधार कार्ड कागज की बनी होती हैं, card में दिए गए information मिटने लगता हैं। आप सभी जानते हैं आधार ID हमारे लिए कितना जरूरी होता हैं, इसे सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता हैं। लेकिन अब आपको इस समस्या से बचने के लिए UIDAI New Official Update में आप Plastic Aadhaar Card Order कर सकते हैं। PVC Aadhaar Card क्या है यह आधार कार्ड की नई अपडेट हैं, अब आपको पेपर कार्ड की जगह Plastic Card मिलेगा, यह एक smart cards हैं। प्लास्टिक कार्ड में व्यक्ति की important information दर...