Zoom Virtual background Change कैसे करें

 यदि आप Zoom virtual background Change करने के लिए खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। Zoom App में Background कैसे Change करें इसके बारे में जानकारी उपलब्ध हैं। यह बदलाव करके आप अपने Video Call को मजेदार और रोचक बना सकते हैं। 

कोरोना महामारी के चले Work from Home का चलन खूब बढ़ा हैं। आपको घर से अपने Manager और Client को वीडियो कॉल करना पड़ता होगा। अपने घर में Office बना रहे हैं लेकिन घर Design और Painting Look कुछ अच्छा नही हैं और Zoom Video Call में उसे छुपाना चाहते हैं तथा उसके स्थान पर एक सुन्दर Background Create करना चाहते हैं तो उसके लिए सरल तरीका यहाँ पर बता रहा हूं। 

एक समय बहुत सारे लोग Online Class, Meeting, Friends Group Chatting करने के लिए Zoom का उपयोग किया जाता हैं। 

>> Zoom App क्या हैं

>> Background Noise Remove कैसे करें

Zoom में एक बेहतरीन Feature हैं जो Virtual Background Change करने का Option देता हैं। इसमें किसी Green Screen की जरुरत नहीं पड़ेगी। Zoom Video Call के दौरान Background Screen अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। जैसे किसी Beautiful Home, natural scene, artificial room decoration Scene, Beautiful Place को अपने अनुसार set कर सकते हैं। 

Zoom में Virtual Background Change कैसे करें 

सबसे पहले अपने PC या laptop में Zoom App को open करें। 

उसके बाद Sign in करें। उसके बाद Profile Icon पर क्लिक करके Settings में जाए। 

Sidebar Menu में आपको Virtual Background का option दिखेगा उसपर क्लिक करें। 

background screen


यदि अपने Background में Green Screen लगा रखा हैं तो I have a Green screen को जरूर Check करें। ग्रीन स्क्रीन लगाने से बैकग्राउंड इमेज की quality अच्छी आती हैं। 

अब Choose Virtual background से Costume Image और Video को अपने अनुसार लगा सकते हैं। Internet से सुन्दर Background को Download करके Zoom App में  


  

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment