ATM Machine से Jio Number Recharge कैसे करे

इस समय कोरोना वायरस महामारी की वजह से पुरे देश में Lockdown किया गया है इसको देखते हुए Reliance Jio ने अपने Customer के लिए ATM मशीन से Recharge करने की सुविधा दी है जी हां इस पोस्ट में हम बताने जा रहे है कि ATM Machine से Mobile Recharge कैसे करे।
jjio-number-recharge-through-atm
 
अगर आप दुकान पर अपने Jio Number को रिचार्ज नहीं कर पा रहे है और आपके आस-पास किसी भी bank का ATM Machine है तो अपने Jio नंबर को बहुत ही आसानी से रिचार्ज कर सकते है। Jio कंपनी के customer पुरे भारत में सबसे ज्यादा है, Jio ने यह सुविधा इस लिए दिया है ताकि यूजर को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। 

आपको बता दे Jio कंपनी ने यह सुविधा कुछ ही Bank ATM मशीन के में प्रदान किया है। यदि आपके घर के आस-पास बैंक एटीएम मशीन है तो बहुत ही आसानी से अपने जिओ नंबर को रिचार्ज कर सकते है। 
कितने बैंक में यह सुविधा है 
Jio ने अपने ग्राहक के लिए यह सुविधा SBI, AXIS BANK, HDFC BANK, ICICI BANK, IDBI BANK, standard chartered bank, CITIBANK, AUF BANK, DCB BANK के ATM में प्रदान की है। 
Reliance Jio ने यह जानकारी अपने official twitter अकाउंट के जरिये प्रदान की है। 


ATM Machine से Jio Number Recharge कैसे करे 
बैंक एटीएम से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत आसान ही सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन के पास जाये। 
एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड प्रवेश करे 
उसके बाद Recharge के ऑप्शन पर जाये 
इसके बाद अपना 10 अंको का Jio Number इंटर करे। 
फिर अपना ATM Pin दर्ज करे 
उसके बाद Recharge प्लान amount एंटर करे (जैसे ₹149, ₹199 ₹555 आदि)
उसके बाद Confirm बटन को दबाए 
congratulation! अपना Jio नंबर सफलतापूर्वक रिचार्ज हो गया है। आपके बैंक खाते से पैसा कट गया होगा। 

अगर आपको एटीएम मशीन से मोबाइल नंबर रिचार्ज करने का यह तरीका पसंद आया तो इस पोस्ट तो अपने दोस्त या रिस्तेदार को भी यह जानकारी शेयर करे क्योकि क्या पता Lockdown या Curfew के दौरान दुकाने बंद होने के कारण वे अपने मोबाइल को रिचार्ज न कर पा रहे हो। 
  

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment