Smartphone में WhatsApp Dark Mode New Feature Enable कैसे करे

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल Messenger app WhatsApp ने अपने यूजर के लिए Dark Mode Feature लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले Facebook Lite App पर Dark Mode feature का अपडेट आया था। अब Whats-app ने भी डार्क मोड नाम से New Update ले कर आया है। अपने यूजर  लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डार्क मोड का फीचर उपलब्ध हो चूका है। 
Whatsapp Dark Mode का Feature Android 10 और iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम या इससे ऊपर के Version के लिए है। अगर आपका स्मार्ट फ़ोन Android 10 Version का है तो Whatsapp Dark Mode Unable कर सकते है । 
whatsapp-new-feature-dark-mode-enable

आपको बता दे की व्हाट्सप्प का dark Mode अलग-अलग shades में है, Android 10 के लिए Dark Mode जबकि iOS 13 पर Dark है। WhatsApp को ज्यादा समय तक चलाने वाले के लिए यह New Update Feature काफी अच्छा है। 
Facebook ने WhatsApp को 2014 में 16 Billion डॉलर में ख़रीदा था Whatsapp पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर  Messenger app है। इसमें आप Text, Chat, Media file and photos, voice message को व्हाट्सप्प के जरिये लोगो को भेज सकते है इसके अलावा आप Voice और Video chatting Live कर सकते है। 

डार्क मोड के फायदे (Advantage of Dark Mode)

यदि अपने Gadgets में Dark Mode का use करते है तो इसके बहुत सारे फायदे है। 
Battery Saving - आजकल मार्केट में जितने भी Smartphone है सभी में बैटरी एक दिन  से ज्यादा नहीं चलता है। Google ने यह माना है की अगर आप अपने Mobile या किसी अन्य Gadgets में Dark Mode On करते है तो Battery की लाइफ ज्यादा देर तक चलता है। 
बेहतर Looks - डार्क मोड देखने में काफी शानदार लगता है। graphic content जैसे Graphs, Pictures, Photos, dashboards का लुक देखने में काफी अलग दिखना। डार्क मोड में Text को पढ़ने के लिए आँखों को ज्यादा कठिनाई महसूस नहीं होता। 
आजकल सभी Operating System, Browsers, Social Media Platform तथा अन्य Software Tools में Dark Mode का फीचर Unable है। 


अब हम आपको बताने जा रहा हूँ की whatsapp Dark Mode को Unable कैसे करे। 

एंड्राइड फ़ोन में व्हाट्सप्प डार्क मोड चालू कैसे करे (How to Enable Whatsapp Dark Mode On Android Phone in Hindi)

  • डार्क मोड को enable करना बहुत आसान है। सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp App Latest Version Update करे। 
  • उसके बाद App को ओपन करे। 
  • सबसे ऊपर राइट साइड में Three Dot पर Tap करे करे। 
  • Settings पर Tap करे। 
  • उसके बाद Chats ऑप्शन पर Tap करे। 
  • उसके बाद Themes पर Tap करे। 
  • यहाँ पर आपको Dark और Light का ऑप्शन दिखाई देगा, Whatsapp को डार्क मोड में करने के लिए Dark को select करे।
अब आपका व्हाट्सप्प पूरी तरह से बदल चूका होगा। अगर व्हाट्सप्प सेटिंग से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो हमे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है। 

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment