JioPOS Lite App से Recharge करके पैसे कैसे कमाए

बढ़ते टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन ने सभी के जीवन को आसान कर दिया है। अब हर काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाता है। Mobile Recharge, Bill Payment तथा अन्य तरह के सभी पेमेंट ऑनलाइन किया जा सकता है। अभी Jio ने एक Application लॉन्च किया है जिसका नाम JioPOS Lite App है, इसके जरिये आप Mobile Recharge करके Commission के रूप में पैसे कमा सकते है। हम इस पोस्ट में बताने वाले है की JioPOS Lite App से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में बताने वाले है। 
jioPOS lite app


एक जमाना था जब हम मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए घर से दूर मोबाइल रिचार्ज की दुकान पर जाते थे, अब यह काम सभी स्मार्टफोन यूजर अपना रिचार्ज मोबाइल से खुद कर लेते है यह सुविधा Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM, My Jio जैसे एप्प से आसानी से कर लेते है लेकिन इससे कोई कमीशन या पैसे कमाने का मौका नहीं मिल पाता है। लेनिक Jio कंपनी का यह नया App प्रत्येक रिचार्ज पर आपको 4.16% commission देता है। 
इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी के कारण Lockdown है अर्थात सभी लोग घरों में बंद है। इस समय Jio कंपनी का JioPOS Application सभी के लिए Money earn करने का ने का अच्छा मौका दिया है। इस समय भारत में Jio कंपनी के ग्राहक सबसे ज्यादा है जिसकी वजह से आपको इस app से प्रीपेड रिचार्ज करके पैसे कमाए। 

JioPOS Lite App क्या है 

जिओ ने एक न्यू JioPOS Lite नाम का community App लॉन्च किया है, यह Jio Number Recharge करने का एक प्लेटफार्म है। यह एप्प सभी के लिए है, प्रत्येक Jio Number Recharge करने पर 4.16 percent तक के commission प्राप्त कर सकते है। घर बैठे पैसे कमाने के लिए जिओ की तरह से यह अच्छा मौका है। आप अपने परिवार, दोस्त या रिस्तेदार के मोबाइल को प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करके आसानी से 4.16% तक का commission प्राप्त कर सकते है। इस एप्प में Wallet की भी सुविधा है।  
JioPOS Partner प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपके पास जिओ कंपनी का नंबर होना चाहिए। पार्टर बनने के लिए कोई कागजी कार्यवाई की आवस्यकता नहीं है। बस अपने जिओ नंबर से वेरिफिकेशन करके आसानी से पार्टनर बनकर पैसे earn कर सकते है।

JioPOS Lite App से पैसे कैसे कमाए 

आपके पास एक स्मार्टफोन और Jio कंपनी का Number होना चाहिए। 
सबसे पहले अपने फ़ोन में JioPOS APP को इंस्ट्राल करे।  
इंस्ट्राल  होने के बाद एप्प को ओपन करे। ओपन करने पर Welcome to JioPOS Lite आएगा इसमें परमिशन पूछा जायेगा Allow All सेलेक्ट करे। 
उसके बाद Sign up करे। 
अब अपना फुल नाम और Email दर्ज करे, उसके बाद अपना अपना एरिया कोड सेलेक्ट करे। Continue पर क्लिक करे।  
10 डिजिट जिओ नंबर दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करे। 
उसके बाद आपके जिओ नंबर पर 6 डिजिट OTP आएगा उसे दर्ज करके वैलिडेट करे। 
उसके बाद 4 Digit का अपना कोई यूनिक mPIN दर्ज करके SetUp करे। यह mPIN किसी के साथ शेयर न करे, जितनी बार मोबाइल नंबर रिचार्ज करेंगे आपको mPIN एंटर करना होगा।   

अब आप JioPOS Lite partner प्रोग्राम से जुड़ चुके है। अब आपको app Wallet में कुछ Amount add करने पड़ेगे। अमाउंट जोड़ने पर फर्स्ट टाइम जिओ आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसे ऐड करती है।  
अब आप किसी का जिओ नंबर आसानी से रिचार्ज करके 4.16 परसेंट  commission प्राप्त कर सकते है। जितनी बार रिचार्ज करेंगे कमीशन द्वारा earn किया गया पैसा आपके वॉलेट में जुड़ जायेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment