Xiaomi Phone में Ads को कैसे Close करे

Remove Ads in Xiaomi MIUI Phone - इंटरनेट की स्पीड बढ़ने से सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन ऑनलाइन करवाती है। आज सभी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है। आजकल नए स्मार्टफोन जैसे Redmi, Xiaomi, MI, OPPO, VIVO मोबाइल में इंटरनेट डाटा चालू करते ही automatic Screen ads दिखने लगते। यह ads बार-बार दिखने की वजह से परेशान करते है। इस पोस्ट में हम बताने वाले है Xiomi Phone में ads को कैसे Close करे। 
remove ads

आजकल Xiaomi के न्यू फीचर के बहुत ही अच्छे-अच्छे Phone जैसे Mi Note 10 Lite, 10 Lite Zoom Edition, 8A Pro, Note 9, Mi 10 Pro, Mi CC9 Pro, Mi 9T market में उपलब्ध है। Xiomi, Redmi और MI फ़ोन की ख़ास बात यह होती है की इसमें Feature काफी अच्छे होते है। चाइनीज फ़ोन की समस्या डाटा चालू करते ही स्क्रीन पर आटोमेटिक विज्ञापन दिखाई देना जिसके कारण यूजर को परेशानी होती। यह विज्ञापन सेटिंग से लेकर सभी तरह के Application के साथ देखने को मिलते है। MIUI सभी possible जगह पर 
हम यहाँ पर How to stop system ads from Xiaomi’s MIUI in hindi बताने वाले है। सिस्टम द्वारा आटोमेटिक ads disable करना बहुत आसान है। 

Xiaomi Phone के MIUI Screen Ads को कैसे disable करे

जब आप Xiaomi का नया फ़ोन ख़रीदा होगा तो फ़ोन को MI Account से लॉगिन जरूर किया होगा। सिस्टम से लॉगिन किया है तो विज्ञापन को आसानी से बंद कर सकते है। 
  • सबसे पहले फ़ोन के settings को ओपन करे। 
  • उसके बाद Additional Settings पर टैब करे। 
  • फिर Authorization & revocation को ओपन करे।
  • उसके बाद msa ऑप्शन को Disable करे। यहाँ पर आपको एक एरर शो होगा Couldn’t revoke authorization लेकिन इस मैसेज को ignore कर दे और इस प्रक्रिया को 2 से 3 बार करने पर it’s been revoked का मैसेज शो होगा। 
अब आपके Phone System के Ads दिखना बंद हो जायेगा। 


Xiaomi MI Browser से Ads को कैसे Remove करे 

कभी-कभी आपको MI browser से इंटरनेट चलने बार-बार popup ads देखने को मिलते है, इसे भी Close करने का तरीका यहाँ पर बताने जा रहा हूँ। 
  • सबसे पहले ब्राउज़र में तीन vertical lines icon को टैब करे 
  • उसके बाद Settings में जाये 
  • Notification को Off कर दे 
  • फिर उसी के निचे Privacy & Security को Open करके Recommended for you को Disable कर दे। 

MIUI 10 में MI File Manager से Ads को कैसे Remove करे 

  • MI के preinstalled या file manager से भी विज्ञापन दीखते है। इसे बंद करने के लिए भी तरीका बता रहा हूँ। 
  • Mi File Manager को ओपन करे। 
  • लेफ्ट साइड में तीन लाइन वाले आइकॉन पर टैब करे। 
  • सेटिंग को ओपन करे, उसके बाद About को टैब करे।
  • फिर Recommendations को Off कर दे। 

इस तरह से Xiaomi MI के ads को अपने स्मार्टफोन से Close कर सकते है। अपने फ़ोन में ज्यादा फालतू के App इंस्ट्राल न करे। समय-समय पर फ़ोन के Application की Cache को clear करते रहना चाहिए। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।    
  

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment