Google Docs Offline कैसे Use करें
इंटरनेट के इस युग में लोग ज्यादातर ऑनलाइन काम करते हैं। Google Docs को लोग Document Create करके के लिए इस्तेमाल करते हैं। Google Docs एक MS Word की तरह हैं। अपने document को ऑनलाइन कही से कभी भी Create, Edit कर सकते हैं। अब बात आती हैं की क्या Google Docs Offline में Use कर सकते हैं तो इसका उत्तर हैं - है। हैं यहां पर Computer और Mobile में Google Docs Offline में कैसे चलाये इसमें बारे में जानकारी शेयर कर रहा हूं। Google Docs क्या हैं Google Docs एक Cloud-Based Word Processing system हैं। अगर आपके पास MS Office नहीं हैं तो आप ऑनलाइन जाकर google Docs का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Mobile और Computer दोनों के लिए useful हैं। अगर इसे आसान भाषा में कहां जाये तो यह MS Word ही काम करता हैं। Google Docs की सबसे बड़ी विशेषता हैं कि आप कही भी कभी भी दुनिया किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल से Document Edit और देख कर सकते हैं जबकि MS Word में जिस कंप्यूटर पर काम किया हैं उसी कंप्यूटर से डॉक्यूमेंट को access कर सकते हैं। अब हम यहाँ पर Google Docs...