IRCTC से Bus Ticket Booking कैसे करें

 IRCTC ने सभी के Bus Booking Services को launch किया है अब आप Train Ticket Booking के अलावा अब आप bus Ticket भी Book कर सकते है। इस पोस्ट में हम IRCTC से Bus Ticket Book कैसे करें बताने जा  रहे है। कुछ ही Step से India के किसी भी शहर से घर बैठे Online Ticket Book कर सकते है।

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से अधिक राज्य सड़क परिवहन और Private Bus Operates के साथ समझौता किया है। 

अब IRCTC से Bus और Flights Ticket Booking Online कर सकते है, यह सुविधा आईआरसीटीसी website और Mobile App से आसानी से कर सकते है। 

IRCTC Online Bus Ticket Booking कैसे करें - Step By Step Process

Step 1: सबसे पहले IRCTC Official Website https://www.bus.irctc.co.in\ पर Visit करें।  अगर आप IRCTC Mobile App से बस टिकट बुक करना चाहते है इसका भी तरीका सामान ही है। 

irctc bus booking

आपके सामने कुछ इस तरह का पेज Open होगा इसमें Depart From में जिस City से यात्रा करना है उसका City Name दर्ज करें आपके सामने Bus Station के कई नाम भी Show हो सकते है अपने अनुसार उसे सेलेक्ट करे।

उसके बाद Going To में जिस जगह तक यात्रा करना है उसका Name दर्ज करें। 

उसके बाद Departure Date में जिस date को यात्रा कर रहे है उसका Date दर्ज करें। उसके बाद Search Bus पर Click करें।

Step 2: आपके सामने Private और सरकारी कई Bus की list show होगा अपने अनुसार किसी एक को Select  करें। 

irctc bus ticket select

Seater, Sleeper, AC, Non-AC, Lower Deck, Upper Deck शो होगा अपने अनुसार किसी को चुन सकते है। प्रति व्यक्ति के हिसाब से Seats Select करने के बाद Proceed to Book पर क्लिक करें। 

Step 3: अगर आपने IRCTC Login नहीं किया है तो IRCTC User ID और Password डालकर Login करें। अथवा Guest User Login से Email ID और Mobile Number दर्ज करके लॉगिन कर सकते है, New user के लिए यह best तरीका है। 

irctc user login

उसके बाद अपना Details दर्ज करें जैसे Address, State, Pin Code, Name, Gender, Age इतना भरने के बाद I Agree to the Term & Conditions पर टिक करके CONTINUE TO BOOK पर क्लिक करे।  

bus ticket booking

अब आपके Mobile पर OTP Send होगा उसे दर्ज करें। 

Step 4: अपने सामने Payment options आएगा। UPI, Credit/Debit Card, Net Banking में से जिससे पेमेंट करना चाहते है किसी एक को चुनकर जैसे अगर UPI select करना है तो इसमें अपना UPI ID दर्ज करे और VERIFY PAY पर क्लिक करके Payment को पूरा करे।  

जैसे ही Payment process पूरा होगा आपका Bus Ticket सफलता पूर्वक Book हो जायेगा। आपके Email ID और Mobile Number पर Ticket Booking Travel की डिटेल्स आजाएगी। 

Also Read: 

Digital Voter ID Card कैसे Download करें

Unmarried Couples Online Hotel Booking



 

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment