Zostel Business Model in Hindi, भारत का सबसे बड़ा Chain backpackers hostel

अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है तो जहां पर जाते होंगे सबसे पहले ठहरे के बारे में जरूर सोचते होंगे जैसे Hotel Room, Hostel या Lodge में रुकने के लिए पहले से Book करते होंगे। इस तरह की सर्विस के लिए बहुत सारे होटल का नाम सुना होगा। लेकिन इस पोस्ट में हम आपको India's largest chain backpackers hostel, Zostel Business Model in Hindi के बारे में पूरी जानकारी। 

Zostel इंडिया में एक यैसा Business Idea है जो Travelers के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार करता है। 

जब भी किसी Tourist Place वाली जगह घूमने के लिए हम जाते है तो वहां पर ठहरे के लिए होटल रूम बुक करने की कोशिश करते है लेकिन होटल रूम का ठहरने का Price हमारे बजट से ज्यादा होता है तो हम किसी धर्मशाला या किसी लोकल मकान मालिकों के कमरें का चुनाव करते है लेकिन घर्मशाला या किसी मकान मालिक रूम में बहुत ज्यादा Restriction होता है और जिस तरह का तरह का environment हमे चाहिए उस तरह का मिल नहीं पाता। इन कमियों को पूरा करने के लिए हम एक यैसे business model idea के बारे में बता रहे है जो इन सभी कमियों को पूरा करता है। 
Zostel bunisess

ज़ॉस्टल बिज़नेस मॉडल (Zostel Business Model in Hindi)

भारत में बैकपैकर या Group Family Travelers, Solo Women Travelers, Friends यहां के सुन्दर स्थानों जैसे हिमालय की सुंदर वादियों, शिमला, आगरा का ताजमहल, राजस्थान, केरला, प्रयागराज का संगम, दिल्ली के येतिहासिक इमारतों आदि जगहों के विरासत स्थल को हर साल 10 मिलियन से अधिक अलग-अगल देशों के यात्री भारत घूमने आते है, किसी देश के लिए यात्रा बहुत महत्वपूर्ण होता है, कोई भी देशी या विदेशी यात्री tourist Place पर आए तो ठहरने के लिए उन्हें एक यैसा environment प्रदान किया जाय जिसे उन्हें असुरक्षित महसूस न हो, travelers को साफ विस्तर, साफ पानी के साथ कम किराए के बजट में एक अच्छा माहौल दे पाए। इन्ही चीजों को ध्यान में रखते हुए India के युवकों ने एक Starter की शुरुआत की जिसका नाम Zostel है, इसके लिए अलग-अलग शहरों में यैसे होस्टल तैयार किया जाय, जो यात्रियों को ठहरने के लिए अच्छा से अच्छा environment दिया जाय। 

ज़ॉस्टल हमे यैसा विकल्प देता है जो मंहगे होटल या लोकल मकाल मालिक के सड़े गले तंग गलियों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इंडिया के सभी फेमस स्थानों पर आपको ज़ॉस्टल के हॉस्टल देखने को मिल जायेगे। 

What is Zostel in Hindi - ज़ॉस्टल क्या है?

Zostel भारत का सबसे बड़ा Hostel समूह है। यह पूरी तरह हॉस्टल के Concept पर बनाया गया है जहा पर कोई भी यात्रा करने वाले उस स्थान पर कम पैसे में ठहर सके। ज़ॉस्टल को सात दोस्तों Dharamveer Singh Chouhan (IIM), Akhil Malik(IIM), Abhishek Bhutra(IIT), Paavan Nanda(IIM), Tarun Tiwari(IIM), Chetan Singh Chauhan(IIT),  and Siddharth Janghu ने मिल कर 15th August 2013 को इसकी शुरुआत की थी। 

ज़ॉस्टल एक यैसा छात्रावास है जहा पर backpackers अन्य पर्यटकों के साथ समय बिता सकते है, यहां पर आपको विभिन्न राज्यों और देशों से आये हुए backpackers के साथ मिलने का मौका मिल सकता है। ज़ॉस्टल में dormitory के साथ Private Room भी उपलब्ध होते है। 

यात्रा करने वाले लोग ज्यादातर ज़ॉस्टल का इस्तेमाल करते है क्योकि यह एक सुरक्षति और Best environment तैयार करके देता है जो एक यात्री के यात्रा को सफल बनाता है। इस तरह का Business Model यूरोपीय देशों में ज्यादा देखने को मिलते है लेकिन इंडिया में भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। 
अब आपके मन में एक सवाल आता होगा की backpacker का क्या मतलब है। 

बैकपैकर कौन होते है (Who is Backpacker)

Backpackers वे लोग होते है जो अपने साथ बैग में अपने लिए जरुरी सामान जैसे कपड़े, भोजन, Gadgets आदि लेकर छुट्टियों में पर्यटन करते है। यात्रा के दौरान अक्सर वे अच्छे और सुरक्षित लागत वाले आवास में रहना चाहते है जहां पर और लोगो से घुल मिल सके। वे स्थानीय और विदेशी कोई भी हो सकते है। 

backpackers

अक्सर backpacker यूरोपीय और अन्य देशों से भारत के Culture को देखते के लिए आते है। India से बाहर backpackers का प्रचल काफी Famous है। 

स्थनीय या विदेशी backpackers के लिए Zostel Hostel में ठहरने के लिए सबसे सुरक्षित और सुन्दर स्थान है। 

Zostel Facilities

भारत के कई शहरों में ज़ॉस्टल की सर्विस उपलब्ध है। ज़ॉस्टल में आपको 300 से लेकर 700 रुपए तक के छात्रावास (dormitory) उपलब्ध होते है इसके अलवा private Room भी उपलब्ध होते है। dormitory में एक बड़े कमरे में 6 से 8 लोगो के लिए Beds उपलब्ध होते है। अगर आप फॅमिली या दोस्तों के साथ  ग्रुप में यात्रा कर रहे है तो Zostel Dorms कम बजट में ठहरने के लिए सबसे Best है। 

Zostel में Mixed Bed Dorm, Standard Rooms, Deluxe Rooms, Standard Twin room, Deluxe, Twin Room, Designer Suites room उपलब्ध होते है।  अगर आप Mixed Room Book करते है तो इसमें आपको पुरे Room का किराया न देकर सिर्फ अपने Bed का किराया देना होता है।
रूम में आपको AC, Fan, TV, Free  Internet, Luggage Storage, Safe Depo Box की सुविधा मिलेगी।  मनोरंजन के लिए Games Room (Chess, Table Tennis, Carrom) और library  सुविधा मिलती है। 
24 घंटे ज़ॉस्टल गेट पर security guards  तैनात रहते है। 

हम क्यों ज़ॉस्टल का चुनाव करें (Why should we choose zostel)

ज़ॉस्टल में यैसे लोग मिलेंगे जो अगल-अलग जगहों और अगल-अलग Professions के लोगो होते है उनसे मिलने का मौका मिलेगा बहुत सारे इनमे से यैसे होते जो YouTuber, Blogger, Entrepreneur, Businessman, educator होते है, आप उनके साथ अनुभव साझा कर सकते हो और उनसे कुछ सिखने का मौका मिल जायेगा। 
zostel girls

zostel में आपको नए दोस्त बनाने का भी मौका मिल सकता है क्योकि वहां पर यैसा माहौल होता है जो एक college Hostel में होता है।  
Zostel को चुनने का सबसे अच्छा फायदा पैसो की बचत, Zostel charge सिर्फ 300 से लेकर 600 रुपए तक होता है। 

Does Zostel allow unmarried couples

अगर आप Couples के लिए Room Book करना चाहते होंगे तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि जोस्टल अविवाहित Couples को अनुमति देता है। इसका उत्तर है जी हां, zostel couple friendly Room भी उपलब्ध करवाता है। इसके लिए कुछ नियमों में ध्यान में रखना होता है। 

Is Zostel safe for women travelling solo

मैंने पहले ही बता दिया गया है की Zostel व्यक्तिगत सुरक्षा को सबसे ज्यादा ध्यान रखता है इसलिए अगर आप महिला है और अकेले यात्रा करना पसंद करती है तो Zostel का चुनाव करना आपके लिए सबसे सुरक्षित जगह है। आप बिना किसी डर के Dorms या Private Room Book कर सकती है।  अगर एक सेंटेंस में कहूं तो Zostel is a Best Hostel for solo Travelers.
अब हम आपको बताने जा रहे है कि Zostel Business Model से आप कैसे Earning कर सकते है। अगर आपके पास खुद का मकान या Property है तो Zostel Franchise आपको पैसे कमाने का मौका देता है। 

Zostel Franchise कैसे Join करें 

अगर आपके Property या मकान के आस-पास यैसी जगह है जो Tourists को आकर्षित करता है जहां पर अलग-अलग राज्यों, शहरों और अलग देशों से लोग उस स्थान को देखने और अपना समय बिताने आते हो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है Hostel से पैसे कमाने का।  
सबसे पहले Zostel के Business Model को एक बार अपने तरीके से समझ कर Zostel Franchise Join कर सकते है।  

आप एक backpackers Hostel क्यों खोलना चाहते है? आपकी क्या Budget है, क्या अपने जिस स्थान पर Hostel ओपन करना चाहते है लम्बे समय के लिए वह बिज़नेस चलेगा। इस तरह के सभी आवश्यक बाते ज़ॉस्टल के साथ शेयर करके उनके Business parter बन सकते है। 
 

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment