Whatsapp New Feature Fingerprint Lock Enable कैसे करे

popular Messaging app Whatsapp  का एक new update है, इस नई अपडेट का नाम whatsapp fingerprint lock है। यह अपडेट Android और iOS दोनों के लिए है।  इस नए फीचर से व्हाट्सप्प में फिंगरप्रिंट लॉक जोड़ने की सुविधा मिलेगी जिससे आप fingerprint के इस्तेमाल से बिना unlock किये chats का उपयोग नहीं कर सकते। एंड्राइड के लिए फिंगरप्रिंट उन स्पार्टफोने में काम करेगा जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
Whatsapp fingerprint lock Unable kaise kare इसका प्रोसेस मै यहाँ पर step by step बताने जा रहा हूँ।
whatsapp_fingerprint_lock_unlock
व्हाट्सप्प फिंगरप्रिंट लॉक Enable करने के लिए दो बातो का ध्यान रखना होगा

  1. आपके स्मार्टफोन में fingerprint sensor होना चाहिए। 
  2. Whatsapp app का latest version होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल में व्हाट्सप्प का पुराना version है तो उसे Update Whatsapp Playstore में जाकर अपडेट कर ले। 

व्हाट्सप्प में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे चालू करे (How to Enable Whatsapp fingerprint lock)


Step1. सबसे पहले whatsapp app खोले उसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में तीन डॉट (three dot) दिखेगा उसपर पर क्लिक करे।
Step2.  उसके बाद Settings में जाये यहाँ Account का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
Step3. Privacy में जाये यहाँ लास्ट में Fingerprint Lock का ऑप्शन दिया रहेगा उसको ओपन करे।
कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा जैसा इमेज में दिख रहा है।

Step4. Unlock with fingerprint टैब को Enable कर दे।  Automatically lock में तीन ऑप्शन दिया है कितनी देर के बाद व्हाट्सप्प बंद करने के कितनी देर बाद whatsapp lock हो जाना है आप अपने अनुसार इसे चुन सकते है, । उसके बाद लास्ट में Show content in notifications को Enable करने पर स्क्रीन नोटिफिकेशन दिखेगा, यदि नहीं दिखाना चाहते है तो इसे डिसेबल करदे।
जैसे ही इस सेटिंग को पूरा करेंगे आपके whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक चालू होजायेगा।  कोई अन्य व्यक्ति अगर आपका व्हाट्सप्प खोलना चाहेगा तो उसमे unlock करने के लिए fingerprint मागेगा जिससे आपके व्हाट्सप्प चैट को देख नहीं पायेगा। यह सिर्फ आपके फिंगरप्रिंट से ही खुलेगा।

Also Read Whatsapp Account को ब्लॉक होने से कैसे बचाये?

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment