Koo App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

 आत्मनिर्भर भारत को बनाए और विदेशी एप्लीकेशन का Best Alternative बनाने के लिए भारत सरकार तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है। इस समय Twitter का Best Alternative Koo App को तेजी से लोग पसंद कर रहे है। हम इस पोस्ट में Koo App क्या है और Koo App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ। 

koo app

Twitter और सरकार के बीच कहा सुनी होने की वजह से बहुत सारे politicians और सेलेब्रिटी द्वारा भारतीय Microblogging प्लेटफार्म Koo App को तेजी से प्रमोट कर रहे है और इस पर अपना अकाउंट क्रिएट कर रहे है। कोशिश ये की जारही है की जितने भी विदेशी App है उसका Alternative देशी Application का इस्तेमाल हो। 

बहुत से फेमस भारतीय लोग पियूष गोयल, अनुपम खेर, संबित पात्र, शिवराज सिंह चौहान जैसे लोगो कू पर अकाउंट बना चुके है। 

क्या है Koo App?

दुनिया की सबसे बड़ी Microbloggingसोशल नेटवर्किंग ट्विटर का अल्टरनेटिव भारतीय App Koo को अगस्त 2020 में भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था। यह एक माइक्रो-ब्लॉगिंग Social Website है। इस एप्प को राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका द्वारा डेवलप किया गया है। कू एप्प का Feature लगभग Twitter के जैसा ही है इसलिए Twitter best Alternative Koo App को देखा जा रहा है। 

सबसे बड़ी बात यह कि इसको भारतीय डेवलपर द्वारा तैयार किया गया है। Koo App ने भारत सरकार द्वारा App Innovation Aatmanirbhar Award जीत चूका है। 

इस एप्प में English के साथ हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, असामी, बंगाली, गुजराती जैसे कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है। अगर आप Twitter का इस्तेमाल करते होंगे तो Koo App का इस्तेमाल बहुत ही सरलता से कर सकते है। 

Koo App के Feature क्या है 

ट्वीटर की ही तरह Koo में भी Text message, Photos, Videos, Link शेयर कर सकते है और एक दूसरे से DM द्वारा Person Chat कर सकते है। इसके अलवा आप पोल भी क्रिएट कर सकते है। ट्विटर की तरह किसी को Follow कर सकते है और आपको भी कोई भी Follow कर सकता है। Koo पार एक बार में 400 करैक्टर का मैसेज लिख सकते है। 

यह iOS और Android प्लेटफार्म पर Free में Koo App Download करके इस्तेमाल कर सकते है। 

अब बात आती है की क्या Koo App से पैसे कमाए जा सकते है? तो इसका उत्तर है जी हां। जिस तरह से ट्विटर से लोग पैसे कमाते है उसी तरह से Koo से भी पैसे Earn कर सकते है। 

Koo App से पैसे कैसे कमाए 

 हम सभी को पता है की आने वाला फ्यूचर डिजिटल होगा इसमें दो राय नहीं है। जिस तरह तरह से Koo App पॉपुलर हो रहा है आने वाले समय में यह देशी एप्प बहुत ज्यादा पॉपुलर होगा क्योकि पूरी दुनिया की 18 प्रतिशत आबादी अकेले भारत की है, अगर भारतीय किसी भी सोशल मीडिया को पसंद करते है तो वह सबसे ज्यादा होती है .

अगर आप अभी से Koo App में अकाउंट बना लेते है और Follower की संख्या बढ़ाते है तो जरूर आपको पैसे कमाने का मौका मिल सकता है। हम यहां पर Koo App Se paise kamane ke Best Tarike के बारे में बता रहा हूं। 

Also read Game खेलकर पैसे कैसे कमाए

Koo App से कमाने के 3 Best तरीके 

  1. Brand Promotion से पैसे कमाना 
  2. Affiliate marketing से पैसे कमाना 
  3. Link Shortening से पैसे कमाना 

1. Brand promotion करके पैसे Earn करें 

किसी भी सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन द्वारा पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है लेकिन इसके लिए आपके पास fan followers की संख्या होनी चाहिए। इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी एक ब्रांड प्रमोशन के करोड़ो रूपये कमाने है लेकिन यैसा नहीं है की सिर्फ फेमस सेलिब्रिटी ही कमाते है कोई कमा सकता है। 

यही तरीका Koo App में भी है अगर आपके fan followers लाख में या उससे अधिक है तो किसी भी कंपनी के Product का Brand Promotion करके 25 से 30 हजार रूपये आसानी से घर बैठे कमा सकते है। कई सारी कंपनी सोशल मीडिया पर रिसर्च करती रहती है अगर आपके fan followers की संख्या हजार या लाख में  वे खुद आपसे Contact करेगी, Deal होने के बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को Image, Video या लिंक से प्रचार (promotion) कर सकते है। 

2. Affiliate marketing करके पैसे कमाए 

आज से समय में Internet Influencer के लिए Affiliate से पैसे कमाने का सबसे Best तरीका बन रहा है। किसी भी कंपनी जैसे Amazon, Flipkart के Product को सेल करके पर कमीशन के रूप में पैसे मिलते है। अगर आपके Koo Account पर ज्यादा Followers है तो कंपनी के Product या Service को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। आज के समय में बहुत सारे लोग सिर्फ सोशल मीडिया का उपयोग करके घर बैठे लाखों रूपये कमा रहे है। amazon, Flipkart, Snapdeal आदि से Affiliate Account बनाकर इसकेAffiliate Product Link को Koo पर  पर शेयर करके पर जितने लोग उस सामान को खरीदेंगे प्रति व्यक्ति से 5 से 12 प्रतिशत तक के Commission के रूप से मिलते है। 

3. Referral Code Share करके पैसे कमाना 

Referral Code से पैसे कमाने कमाने का तरीका अभी नया है। बहुत सारे यैसे Website और App है जो एक Referral Code से किसी व्यक्ति से App इंस्ट्राल करवाने के 500 रूपये तक देती है। जब भी कोई App नयानया लांच होता है तो उसके पास यूजर की संख्या ज्यादा नहीं होती है, इसलिए वे अपने App में यूजर की संख्या  बढ़ाने के लिए अपने सभी यूजर को एक Unique Referral Code देती है उस रेफरल से किसी को एप्प इंस्ट्राल करवाते है तो उसके बदले में पैसे मिलते है। यह पैसे PayTm Wallet या bank Account में सीधे ट्रांसफर होते है। 

इंटरनेट पर यैसे बहुत सारे एप्प है जैसे Google Pay, PhonePe, Task Bucks, Mcent, champCash, De Paytm, OneAd, MPL, Cashbag App Qureka, Testbook, OYO आदि से Koo पर Referral Code शेयर करके पैसे जेनेरेट कर सकते है। 

इन App को Koo पर Referral कोड शेयर करके पैसे कमा सकते है। इस तरह से अपने देशी Koo App से भी पैसे कमाए जा सकते है। हमने जो तरीका बताया है यह सबसे बेस्ट तरीका है।  

Comments

Popular posts from this blog

Real पैसा कमाने वाला Best मोबाइल Games 2021

ऑनलाइन पैसे कमाने के Best तरीके | online paise kaise kamaye without investment