ATM Machine से Jio Number Recharge कैसे करे

इस समय कोरोना वायरस महामारी की वजह से पुरे देश में Lockdown किया गया है इसको देखते हुए Reliance Jio ने अपने Customer के लिए ATM मशीन से Recharge करने की सुविधा दी है जी हां इस पोस्ट में हम बताने जा रहे है कि ATM Machine से Mobile Recharge कैसे करे। अगर आप दुकान पर अपने Jio Number को रिचार्ज नहीं कर पा रहे है और आपके आस-पास किसी भी bank का ATM Machine है तो अपने Jio नंबर को बहुत ही आसानी से रिचार्ज कर सकते है। Jio कंपनी के customer पुरे भारत में सबसे ज्यादा है, Jio ने यह सुविधा इस लिए दिया है ताकि यूजर को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। आपको बता दे Jio कंपनी ने यह सुविधा कुछ ही Bank ATM मशीन के में प्रदान किया है। यदि आपके घर के आस-पास बैंक एटीएम मशीन है तो बहुत ही आसानी से अपने जिओ नंबर को रिचार्ज कर सकते है। कितने बैंक में यह सुविधा है Jio ने अपने ग्राहक के लिए यह सुविधा SBI, AXIS BANK, HDFC BANK, ICICI BANK, IDBI BANK, standard chartered bank, CITIBANK, AUF BANK, DCB BANK के ATM में प्रदान की है। Reliance Jio...