PayTm से Fastag कैसे खरीदें? how to Buy FASTag from Paytm

Technology ने तो हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है, हम यहाँ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी चार पहिया वाहनों पर लगाया जाने वाला FASTag के बारे में बात कर रहे है। सरकार का निर्देश है की 1 दिसंबर 2019 से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी four wheeler गाड़ियों में fastag लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप अपने गाड़ी में FASTag Device लगवाना चाहते है तो हम यहाँ पर बताने जा रहे है Paytm se FASTag kaise Apply kare, paytm से फास्टैग कैसे buy करे । अपने गाड़ी में फास्टैग को लगाना अनिवार्य है नहीं तो टोलप्लाजा पर आपको दुगना टोल देना हो सकता है। paytm से फास्टैग खरीदने से पहले आपको जानना चाहिए की FASTag Device क्या है, यह कैसे काम करता है इसकी पूरी information यहाँ पर बताने जा रहा हूँ। फास्टैग क्या है? (What is FASTag in hindi) फास्टैग एक electronic toll collection तकनीक है। यह NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा लॉन्च किया गया एक पहल है जो National Highways Authority of India and Indian Highways Manage...